scorecardresearch
 

मॉडल सोनिका डेथ मिस्ट्रीः एक्टर विक्रम चटर्जी का ब्लड सैंपल नाकाफी

मॉडल सोनिका चौहान की मौत के मामले में एक्टर विक्रम चटर्जी के ब्लड सैंपल की जांच को लेकर नया तथ्य सामने आया है. पश्चिम बंगाल की फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने विक्रम का जो ब्लड सैंपल भेजा वो टेस्टिंग के लिए अपर्याप्त था.

Advertisement
X
पुलिस अब जांच के लिए दोबारा विक्रम का ब्लड सैंपल ले सकती है
पुलिस अब जांच के लिए दोबारा विक्रम का ब्लड सैंपल ले सकती है

Advertisement

मॉडल सोनिका चौहान की मौत के मामले में एक्टर विक्रम चटर्जी के ब्लड सैंपल की जांच को लेकर नया तथ्य सामने आया है. पश्चिम बंगाल की फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने विक्रम का जो ब्लड सैंपल भेजा वो टेस्टिंग के लिए अपर्याप्त था.

FSL ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ कोलकाता पुलिस (साउथ डिवीजन) को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि टेस्टिंग के लिए जितना न्यूनतम सैंपल चाहिए होता है, पुलिस ने उतना भी नहीं भेजा. चिट्ठी में लिखा गया है, 'सैंपल, जिसे विक्रम चटर्जी का सीरम बता कर लेबोरेट्री में भेजा गया, वो इतनी कम मात्रा में था कि उसमें कैमिकल एनालिसिस के जरिए फॉरेन्सिक टेस्ट नहीं किए जा सकते.

चिट्ठी के मुताबिक ब्लड सैंपल में करीब 0.5 मिलीलीटर 'स्ट्रॉ कलर लिक्विड' राज्य FSL यूनिट 8 मई को भेजा गया. बता दें कि हादसा 29 अप्रैल को हुआ था जिसमें सोनिका चौहान की मौत हुई थी.

Advertisement

मॉडल सोनिका चौहान का परिवार पुलिस की जांच के शुरू होने से ही इसमें कथित खामियों के आरोप लगा रहा है. सोनिका चौहान के रिश्तेदार पैट्रिक कुईन ने इस माले में पुलिस में विक्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पैट्रिक ने सवाल किया कि क्या पुलिस ने तय समयसीमा में विक्रम की सांस मापने, ब्लड और यूरिन टेस्ट कराए थे.

शुरू में पुलिस ने विक्रम पर 'गैर इरादतन हत्या' के आरोप के तहत मामला दर्ज नहीं किया. इसकी जगह आईपीसी की धारा 304 (ए) लगाई गई. ये धारा 'लापरवाही का कृत्य जो गैर इरादतन हत्या का कारण नहीं' से संबंधित है. पुलिस के इस रवैये के खिलाफ दबाव बढ़ा तभी पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) को हाल में जोड़ा.

फिलहाल जमानत पर रिहा विक्रम ने टीवी सीरियल की शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. विक्रम ने पुलिस की पूछताछ के दौरान हादसे वाली रात थोड़ी शराब पीने की बात कबूल की है. लेकिन विक्रम ने साथ ही जोर दिया कि ना तो वो नशे में धुत था और ना ही तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था.

इस बीच विक्रम की बांग्ला फिल्म 'खोज' शुक्रवार को रिलीज हुई. इसमें विक्रम ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. गुरुवार शाम को इस बहु प्रचारित फिल्म का प्रीमियर हुआ लेकिन इसमें विक्रम की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. अब इस मामले में अगली सुनवाई सितंबर में होना निर्धारित है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement