scorecardresearch
 

दुरंतो ट्रेन में सो रही महिला के पास पहुंचा विदेशी पर्यटक, दिखाने लगा अपना प्राइवेट पार्ट्स

कोलकता से मुंबई आ रही दुरंतो ट्रेन में एक बांगलादेशी पर्यटक ने एक महिला के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि रात के अंधेरे में उसे जगाकर मोबाइल की लाइट में अपने गुप्तांग दिखाने लगा. उस वक्त ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. लेकिन ट्रेन के सीएसटी पहुंचते ही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने आरोपी को मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया

Advertisement

कोलकता से मुंबई आ रही दुरंतो ट्रेन में एक बांग्लादेशी पर्यटक ने एक महिला के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि रात के अंधेरे में उसे जगाकर मोबाइल की लाइट में अपने गुप्तांग दिखाने लगा. उस वक्त ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. लेकिन ट्रेन के सीएसटी पहुंचते ही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित महिला पांच साल से बंगलुरू में काम करती थी लेकिन अब उसकी नौकरी मुंबई में लग गई है. 28 वर्षीय पीड़िता अपनी बहन की शादी के लिए कोलकाता गई थी. वहां से वह अपनी नई नौकरी के लिए दुरंतो एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सवार होकर मुंबई आ रही थी. उसी कोच में कई बांगलादेशी टूरिस्ट भी सवार थे.

उसी में से एक अयूब सुलेमान नामक पर्यटक काफी देर से महिला के साथ बात करने की कोशिश कर रहा था. रात होते ही कोच में मौजूद सभी यात्री सो गए. महिला भी अपनी बर्थ पर सो रही थी. तभी सुलेमान महिला के पास पहुंचा और उसे जगाकर मोबाइल की लाइट में अपने गुप्तांग दिखाने लगा. उसने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की.

Advertisement

महिला के शोर मचाने पर वह उस कोच को छोड़कर दूसरे कोच में भाग गया. महिला ने इसके बाद दूसरे यात्रियों से मदद मांगी लेकिन काफी देर कोई सामने नहीं आया. यात्रियों के कहने पर पीड़ित महिला टिकट चेकर को दूसरे कोच से ढ़ूंढ कर लाई और उसे आपबीती सुनाई.

दुरंतो के स्टॉपेज कम होने की वजह से कोई सुरक्षाकर्मी भी ट्रेन में मौजूद नहीं था. लिहाजा जैसे ही ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर रुकी रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तलाशने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. दस मिनट बाद ट्रेन वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गई. इसके बाद टीटी ने पीड़िता की सीट बदल दी.

गुरुवार की सुबह जब ट्रेन मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पहुंची तो पीड़िता ने वहां जाकर रेलवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने पीड़िता की निशानदेही पर ट्रेन से आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सुलेमान को भुसावल की अदालत में पेश कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता सिर्फ यही चाहती है कि रेल प्रशासन दुरंतो जैसी रेल गाड़ियों में सुरक्षाकर्मी तैनात करे ताकि किसी भी महिला के साथ ऐसी घटना न हो सके.

 

Advertisement
Advertisement