कोलकाता के एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के विमान में एक मैसेज की वजह से हंगामा हो गया. मुंबई जाने वाले इस विमान में एक यात्री अपने दोस्त को मैसेज कर रहा था कि इस विमान में आतंकी सवार हैं.
यात्री के इस मैसेज को साथ बैठे यात्री ने पढ़ लिया और क्रू को बुलाया. क्रू ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी और तुरंत प्लेन को वापस पार्किंग में लाया गया. ये विमान टेक ऑफ होने ही वाला था जब इस मैसेज वाले की जानकारी मिली.
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. ये हादसा जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 472 में हुआ. ये विमान सुबह 8.35 पर मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन इस हादसे की वजह से करीब एक घंटे लेट हुआ.
आपको बता दें कि आज ही 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले की 10वीं बरसी भी है, यही कारण है कि देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.