कोलकाता में एसटीएफ और पुलिस ने पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रखने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 12 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कोलकाता पुलिस और एसटीएफ ने बीते शनिवार की रात गुप्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आईएसआई एजेंट जफर खान को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस बात को गुप्त रखा गया था. मगर बुधवार को मामला उस वक्त सामने आया जब पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय रंजन पाल ने अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर जफर खान को पुलिस हिरासत में भेज दिय़ा. पुलिस ने जफर को पाकिस्तानी एजेंसी के साथ कथित सम्पर्क रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था.
इससे पहले अख्तर नामक एक संदिग्ध को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. माना जा रहा है कि पुलिस को पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं. जफर और अख्तर पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडने और आपराधिक साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इनपुट- भाषा