scorecardresearch
 

कोलकाता: 3 करोड़ रुपये के संदिग्ध यूरेनियम के साथ 5 गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने गुरुवार की रात कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये का रेडियो एक्टिव यूरेनियम साथ ले जाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

Advertisement

कोलकाता पुलिस ने गुरुवार की रात कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये का रेडियो एक्टिव यूरेनियम साथ ले जाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने पकड़े गए संदिग्धों के पास से उच्च रेडियो एक्टिव क्षमता वाला यूरेनियम ज़ब्त किया है.

गिरफ्तार किए गए पांचों लोग मध्य कोलकाता के मैंगो लेन में इकट्ठा थे. इनकी पहचान बसंत सिंह, जावेद मियांदाद, एसके मुगल, यूनुस बिस्वास, और शाहजहां मोंडल के तौर पर हुई है. इनके पास से सफेद प्लास्टिक का पैकेट जब्त किया गया.

Urenium

पैकेट पर ‘यूरेनियम’ लिखा होने के साथ बैच नंबर ‘14617071’ भी अंकित था. पैकेट पर निर्माण तिथि 03.06.2017 और एक्सपॉयरी तिथि 28.10.2020 भी दर्शाई गई थी.

जावेद मियांदाद बीरभूम जिले का रहने वाला है. मुगल का संबंध पूर्वी मिदनापोर से और शाहजहां का उत्तरी 24 परगना से बताया गया है. वहीं यूनुस और बसंत मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने ज़ब्त किए पैकेट को विश्लेषण के लिए सेंट्रल फॉरेन्सिक लैबोरेट्री को भेजा है.

Advertisement

पाउडर जैसे तत्व के साथ पुलिस ने राज्य वन विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र भी गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पकड़े हैं. पांचों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो हफ्ते की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement