scorecardresearch
 

कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा शहर में एक कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पहले गुरूवार को भी एक कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
छात्रा की आत्महत्या का कारण अभी तक साफ नहीं है
छात्रा की आत्महत्या का कारण अभी तक साफ नहीं है

राजस्थान के कोटा शहर में एक कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पहले गुरूवार को भी एक कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है. थानाधिकारी राजेश मेश्राम ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली छात्रा शताक्षी गुप्ता यहां एक संस्थान में इंजीनियरिंग की कोचिंग ले रही थी. वह यहां अपने मौसा मौसी के साथ रहती थी. शुक्रवार की रात शताक्षी अपने कमरे में पंखे से लटकी पाई गई.

उसने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है. लड़की का शव पोस्टमार्टम कराया गया. उसके परिजनों के कोटा आने पर शव अन्तिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया गया.

अभी यह साफ नहीं हुआ कि शताक्षी गुप्ता ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही कुन्हाडी थाना क्षेत्र में भी हरियाणा निवासी एक छात्र वरूण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement
Advertisement