मेरठ के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने छापा मारकर सेंटर संचालिका और उसके पति को रंगे हाथ पकड़ लिया. लिंग परीक्षण के साक्ष्य जुटाने के बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद फिलहाल छोड़ दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के बच्चा पार्क स्थित डॉ सविता गर्ग के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि यहां पर लिंग परीक्षण का घिनौना कारोबार चलता है. यहां शहर ही नहीं आसपास के कई प्रदेशों से महिलाओं को लिंग परीक्षण के लिए लाया जाता था.
छह हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
गुरुवार को हरियाणा के जींद से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एक महिला का लिंग परीक्षण कराने के बहाने आई. यहां 6 हजार रुपये में अल्ट्रासाउंड के जरिए लिंग परीक्षण का सौदा हुआ. लिंग परीक्षण की पूरी कार्रवाई टीम ने मोबाइल के जरिए रिकॉर्ड कर लिया.
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद हुई छापेमारी
जींद के डिप्टी सीएमओ सतीश सुलेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि एक संगठित गिरोह गर्भवती महिलाओं को मेरठ के डॉ. सविता अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण के लिए लेकर जाता है. साक्ष्य मिलने के बाद टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद छापेमारी की है.