दिल्ली के गांधी विहार में चेहरे के कील-मुहांसों से परेशान होकर एक महिला पीसीएस अधिकारी ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा है, 'मैं खूबसूरत नहीं दिखती हूं, इसलिए जान दे रही हूं.' उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय जूही के रूप में हुई है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, यह मामला उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार इलाके का है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है. जूही मूल रूप से काशीपुर उत्तराखंड की रहने वाली थीं. तीन साल से यूपीएसई परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.
उन्होंने मध्य प्रदेश पीसीएस और उत्तराखंड में स्नातक स्तर के एसीआईओ की परीक्षा भी पास कर लिया था. जूही ने 31 दिसंबर की रात अपनी सहेलियों के साथ नया साल मनाया था. उसके बाद देर रात सभी सो गए. सोमवार सुबह करीब दस बजे दूसरे कमरे में रहने वाली सहेली ने जूही के कमरे का दरवाजा खटखटाया. कोई रिस्पॉस नहीं आया.
सहेली ने रोशनदान से झांका तो जूही को पंखे से लटका पाया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि जूही आईएएस बनने लिए मेहनत कर रही थी. इसमें उसका पति विकास पूरी तरह से मदद भी कर रहा था. उसने छह साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ विकास से कोर्ट मैरिज की थी. विकास खेती करता है.