पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में चार लोगों ने एक कामवाली बाई के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात कोलकाता से लगभग 60 किलोमीटर दूर हाबड़ा के मसलंदरपुर इलाके की है. यहां चार आरोपियों ने गुरुवार तड़के उस घर का दरवाजा खटखटाया, जहां महिला आया का काम करती थी. उन्होंने महिला से पानी मांगा.
पीड़िता ने बताया कि उसने जैसे ही दरवाजा खोला सभी आरोपी जबरन अंदर घुस गए. उन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर घर के मालिक के पोते को भी मारा-पीटा. महिला को हाबड़ा स्टेट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी सुरजीत और राजू मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.