बिहार के औरंगाबाद में स्थित एक स्कूल में एक महिला टीचर के साथ रेप और अश्लील वीडियो का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने एसपी से भी मुलाकात की है.
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के करहारा स्थित एक स्कूल का प्रिंसिपल जयंत कुमार सिंह एक टीचर को डरा धमका कर यौन शोषण करता रहा. जयंत बिहार नगर पचायत शिक्षक संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. एक बार उसने महिला टीचर की मदद की थी. उसी दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक्स में नश पिलाकर उसे हवस का शिकार बना डाला.
इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली और ब्लैकमेल करते हुए रेप करने लगा. स्कूल में ही नहीं हर जगह उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. यहां तक की वो उसके घर भी आने-जाने लगा और उसके बच्चों से मारपीट करता रहा. इस तरह शादीशुदा महिला टीचर का परिवार टूट गया. पति बच्चों के साथ अलग रहने लगा.
इस तरह नर्क भरी जिंदगी से तंग आकर ने पुलिस से आरोपी की शिकायत कर दी. लेकिन एक महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई. अब तो आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी देने लगा है. पीड़िता ने औरंगाबाद के एसपी से भी मिलकर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस उसी चाल में है.
सबसे आश्चर्य तो शिक्षा विभाग के रवैये को लेकर है. शिक्षा विभाग स्कूल को चलाता है, जहां बच्चों के चरित्र का निर्माण होता है, लेकिन जिस स्कूल में प्रिंसिपल ही अपनी स्कूल की टीचर का यौन शोषण करता है, उस पर तो शिक्षा विभाग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए, कम से कम उसे सस्पेंड करना चाहिए, लेकिन अधिकारी हाथ बांधे बैठे हैं.