scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त रहें सावधान, सक्रीय है ये गैंग

दिल्ली मेट्रो में भीड़ का फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बनाने वाली बेहद शातिर और खतरनाक चोरनी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये चोरनियां इतनी शातिर हैं कि मेट्रो में यात्रा के दौरान इनके शिकार को जरा भी शक नहीं होता और मेट्रो से उतरने के बाद उनका कीमती सामान गायब हो जाता. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में चोरनी गैंग का कहर
दिल्ली मेट्रो में चोरनी गैंग का कहर

दिल्ली मेट्रो में भीड़ का फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बनाने वाली बेहद शातिर और खतरनाक चोरनी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये चोरनियां इतनी शातिर हैं कि मेट्रो में यात्रा के दौरान इनके शिकार को जरा भी शक नहीं होता और मेट्रो से उतरने के बाद उनका कीमती सामान गायब हो जाता. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

सीआईएसएफ की क्राइम इंटेलिजेंस विंग की गिरफ्त में आई 6 शातिर चोरनियों ने अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली नीलम कुमारी को उस वक्त अपना शिकार बनाया जब वह अपने पति और बच्चे के साथ मेट्रो में सवार होकर छतरपुर जा रही थी. नीलम नई दिल्ली से मेट्रो में चढ़ी. चलती मेट्रो में ही गैंग ने बैग से हीरे और सोने के जेवरात चोरी कर लिए.

चोरी हुए सामान की कीमत करीब 22 लाख रुपये थी. मेट्रो से उतरने के बाद नीलम को जैसे ही अपनी ज्वेलरी के चोरी होने का पता चला उन्होंने राजोरी गार्डन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद सीआईएसएफ ने जांच शुरू की और सीसीटीवी के जरिए शक के आधार पर इस गैंग को पकड़ लिया. पुलिसिया पूछताछ में गैंग ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

नीलम कैलोफोर्निया से दिल्ली एक शादी में आई थी. उनके साथ ये वारदात 9 दिसम्बर को हुई थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद नीलम वापस अमेरिका लौट गई थी. फिलहाल सीआईएसएफ ने इन 6 चोरनियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है. नीलम को भी सूचना भेज दी गई है. गैंग से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement