scorecardresearch
 

दिनदहाड़े सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद बताया जा रहा है.

Advertisement
X
गोली लगने से घायल हुए रामकुमार की रास्ते में ही मौत हो गई
गोली लगने से घायल हुए रामकुमार की रास्ते में ही मौत हो गई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद बताया जा रहा है.

यह वारदात लखीमपुर खीरी शहर के एक बाजार में हुई. यहां रहने वाला राम कुमार पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. सोमवार की रात वह अपने बच्चों के साथ एक मेले में जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाले एक सिनेमाघर के पास तेज रफ्तार से जाती एक मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी.

राम कुमार ने खराब तरीके से गाड़ी चलाने का विरोध किया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवकों से उसकी कहासुनी होने लगी. तभी उन युवकों ने बीच सड़क पर ही राम कुमार को पिस्तौल से गोली मार दी.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए. राम कुमार को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement