scorecardresearch
 

प्रतिबंध के बावजूद सड़कों पर उतरा जनसैलाब

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास के क्षेत्रों को आम जनता के लिए सील कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद सैंकड़ों लोग इन स्थानों पर जमा हो गए हैं.

Advertisement
X

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास के क्षेत्रों को आम जनता के लिए सील कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद सैंकड़ों लोग इन स्थानों पर जमा हो गए हैं.

Advertisement

जंतर मंतर पर लोगों के छोटे-छोटे समूह इस घटना पर विचार-विमर्श कर रहे हैं, वहीं सैंकड़ों लोग सड़कों पर बैठकर गत 16 दिसम्बर को दुष्कर्म का शिकार हुई 23 वर्षीय लड़की की मौत का दुख मना रहे हैं.

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से सिंगापुर भेजी गई पीड़िता 13 दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष करती रही. अंगों के काम करना बंद करने की वजह से उसका शनिवार तड़के 2.15 बजे निधन हो गया. भीड़ में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, जिनमें युवा पुरुषों और महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. कुछ लोग उदास और परेशान लग रहे हैं, तो कुछ लोग इस घटना को लेकर काफी गुस्से में दिखाई दिए. बहुत से लोग पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथों मे फूल लेकर पहुंचे.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली लड़की फिजियोथैरेपी प्रशिक्षु थी और वह यहां एक अस्पताल में नौकरी करती थी. कुछ लोग अस्थिर स्थिति के बावजूद लड़की को सिंगापुर भेजे जाने के सरकार के फैसले से नाराज हैं.

Advertisement

सिंगापुर में अस्पताल के अधिकारियों द्वारा लड़की की मौत की घोषणा करने से पहले दिल्ली पुलिस ने शहर में प्रदर्शनों को रोकने के लिए सैंकड़ों पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया था. पुलिस ने बताया कि राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट की तरफ जाने वाले सभी मार्गो को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है.

दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सभी लोगों को इन मार्गो का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जाती है.' इसके अलावा पुलिस के आग्रह पर दिल्ली मेट्रो ने भी 10 स्टेशनों को बंद कर दिया है. बंद किए गए 10 स्टेशनों में प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखम्बा रोड, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, जोर बाग और खान मार्किट शामिल हैं.

अधिकारी ने यह भी बताया कि हालांकि राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय पर यात्री एक लाइन से दूसरी लाइन की ट्रेनें बदल सकेंगे. लेकिन किसी को भी इन स्टेशनों के अंदर जाने और उनसे बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कदम शहर के प्रमुख स्थानों पर भीड़ जमा होने से रोकने के लिए उठाया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता रंजन भगत ने कहा कि लोग संसद से लगभग एक किलोमीटर दूर जंतर मंतर और राम लीला मैदान पर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement