म्यांमार के रास्ते भारत सोना लाने वाले तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. डॉयरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) का दावा है कि किसी भी भारतीय एजेंसी की ओर से सोने की तस्करी का ये देश में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. डीआरआई की दिल्ली जोनल यूनिट ने गुवाहटी में बुलियन ट्रेडर की आड़ में सोने की तस्करी करने वाले नरेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.
डीआरआई के अनुसार नरेंद्र ने बीते ढाई वर्ष में सात हजार किलो सोने की तस्करी की है जिसकी कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपए है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने इस दौरान सोने की तस्करी के लिए 617 यात्राएं कीं. नरेंद्र को 1 सितंबर की रात को आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर 10 किलो तस्करी का सोना जब्त किया था. नरेंद्र के साथ दिल्ली स्थित उसके एक सहयोगी को भी पकड़ा गया था.
घरेलू एयरलाइंस की भूमिका की भी जांच
जानकारी के मुताबिक, 3.1 करोड़ रुपये का ये 24 कैरट सोना म्यांमार बार्डर के साथ भारत लाया गया. फिर इसे गुवाहाटी से घरेलू उड़ान के जरिए दिल्ली लाया गया. डीआरआई इस मामले में एक घरेलू एयरलाइंस की भूमिका की भी जांच कर रहा है. इस एयरलाइंस के स्टाफ से पूछताछ भी की गई है. डीआरआई के मुताबिक सोने का उत्पादन गुवाहाटी में नहीं होता. जाहिर है सोना भारत के बाहर से गुवाहाटी आता.
दो बार गिरफ्तार हो चुका है नरेंद्र कुमार
इसके बाद इसे विमान के जरिए दिल्ली लाया जाता. यहां से तस्कर सोने को अलग अलग जगह पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का इस्तेमाल करते. इसकी जांच कराई जा रही है कि कौन-कौन सोने की तस्करी के इस नेटवर्क से सोना खरीदता था. बता दें कि नरेंद्र कुमार जैन दो बार पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. इससे पहले उसे 9 करोड़ रुपए के 37 किलो सोने की तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है.
ट्रक से पकड़े गए थे पांच करोड़ रुपये
इसे गुवाहाटी मे भी 12 किलो सोने की तस्करी में गिरफ्तार किया गया लेकिन जमानत पर इसे रिहाई मिल गई. म्यामांर से सोना तस्करी के जरिए लाए जाने के बाद मणिपुर के मोरेह और मिजोरम के जोखान्तर के रास्ते गुवाहाटी तक लाया जाता. मार्च 2015 में सिलीगुड़ी में तस्करी के जरिए लाया गया 87 किलो सोना जब्त किया गया था. हाल में सिलीगुड़ी से मणिपुर जा रहे एक ट्रक से पांच करोड़ रुपये पकड़े गए.
इस वित्तीय वर्ष घटा सोने का आयात
इस पैसे को म्यांमार से तस्करी का सोना लाने के मकसद से ही ले जाया जा रहा था. वैसे अधिकृत रूप से सोने का आयात इस वित्तीय वर्ष में काफी घट गया है. इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच 24,000 करोड़ रुपए के 107 मीट्रिक टन सोने का आयात हुआ. जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान 60,700 करोड़ रुपए के 274 मीट्रिक सोने का आयात हुआ था. 2015-16 में 1,79,172 करोड़ रुपए के 855 मीट्रिक सोने का आयात हुआ.