दिल्ली पुलिस ने एक बड़े मोटर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर चोरी के 28 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. साथ ही पांच वाहन चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जिनमें से तीन नाबालिग हैं. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है.
मामला बाहरी दिल्ली का है. जहां आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं से तंग होकर बाहरी जिला पुलिस ने तीन थानों की टीमें बनाई. फिर कुछ सुरागों के आधार पर पुलिस ने एक ही रात में दबिश देकर कई वाहन बरामद कर लिए. साथ ही पांच वाहन चोरों को भी धरदबोचा. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों में तीन नाबालिग हैं. इनके पास से 28 चोरी की बाइक और स्कूटर बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरोह के शातिर चोर जितेंद्र उर्फ संजू पर पहले से ही 16 मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को दिल्ली से एक साल के लिए बाहर किया था. लेकिन ये दोनों दिल्ली में ही पकड़े गए हैं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये शातिर अय्याशी और शादी करने के लिए बाइक चुराते थे. संजू जिस लड़की से शादी करने वाला था. उसी के खर्च के लिए बाइक चोरी कर रहा था.
पुलिस को यह भी पता चला कि ये गिरोह दूसरे अपराधियों को क्राइम करने के लिए चोरी की बाइक किराए पर देता था. अब माना जा रहा है कि अगर पूरी दिल्ली में पुलिस इस तरह से विशेष अभियान चलाकर दबिश दे तो वाहन चोरी की कई वारदातें खुल सकती हैं.