पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हाफिज सईद कश्मीर में लोगों के खाने के नाम पर करोड़ों रुपये की उगाही करके अपने एनजीओ की जेब भर रहा है. जमात उद दावा चीफ हाफिज और हिजबुल चीफ सलाउद्दीन ने कश्मीर के नाम पर पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पैसा जुटाने का अभियान चला रखा है. इस बात का खुलासा गृह मंत्रालय को दी गई एक खुफिया रिपोर्ट से खुलासा है.
8 सितंबर को मिली खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज और सलाउद्दीन ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर नामक अभियान शुरू किया है. इसके तहत पाकिस्तान के पंजाब इलाके के विजयवाली गांव में पैसा मांगने को लेकर घोषणा की जा रही है. लोगों से मस्जिद में पैसा देने की अपील कर रहे हैं. कहा जा रहा है, 'कश्मीरी भाइयों के पास खाने का पैसा नहीं है. उनके लिए आप सभी लोग पैसा देकर मदद करें.'
भारतीय सेना के खिलाफ भड़काऊं नारे
आतंकी संगठनों के कैंपों के बैनरों पर भी अंग्रेजी में मूवमेंट फॉर कश्मीर लिबरेशन लिखा है. इन कैंपों में एक कश्मीरी परिवार की मदद के लिए 10 हजार रुपये और घायल कश्मीरियों के इलाज के लिए 30 हजार रुपये का डोनेशन मांगा जा रहा है. इस चंदा वसूली अभियान में जमात-उद-दावा के अलावा हाफिज सईद का एक और संगठन फलाह-ए-इंसानियत शामिल है. इनके बैनरों पर भारतीय सेना के खिलाफ भड़काऊं नारे लिखे हैं.
कई राज्यों में हुआ हाई अलर्ट जारी
इन आंतकी कैंपों में लोगों से पशु और पैसों का दान मांगा जा रहा है. एक पोस्टर में कहा गया है कि कश्मीरियों के संघर्ष के लिए दान दीजिए. वहीं, खुफिया रिपोर्ट से ये भी खुलासा हुआ है कि सलाऊदीन कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मिलिट्री बेस पर आतंकी हमला कर सकता है. इस रिपोर्ट के आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों इन राज्यों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.