scorecardresearch
 

CRIME NEWS@10 AM: जुर्म की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

पेश है जुर्म की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी खबरें...

Advertisement
X
जुर्म की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी खबरें
जुर्म की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी खबरें

Advertisement

पेश है जुर्म की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी खबरें...

राम रहीम की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट तैयार, HC में होगी पेश

रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट हरियाणा सरकार ने तैयार कर ली है. इसे हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. हरियाणा में फैली राम रहीम की प्रॉपर्टी की कीमत करीब 1600 करोड़ रुपये है. सूबे में 16 जिलों में डेरे की प्रॉपर्टी है, जिसमें सिरसा में 1453 करोड़ की प्रॉपर्टी है. हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार 204 करोड़ रुपये वसूलेगी.

RTI कार्यकर्ता की पीट कर हत्या, CBI जांच की मांग

मध्य प्रदेश के मुरैना में 35 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण करने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश दुबे की लाश मटकोरा जंगल से बरामद की है. मृतक कार्यकर्ता के परिजन ने आरोप है कि उसको जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

यादव सिंह के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. गाजियाबाद की एक विशेष अदालत में यादव सिंह और उसके परिजनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया. उसने 11 साल में 5 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है.

खुदकुशी नहीं, IAS अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या

कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आईएएस अनुराग तिवारी की हत्या हुई थी. ऐसे में हार्ट अटैक और ड्रग्स की रिपोर्ट खारिज हो गई है. अनुराग के घर वालों ने पहले ही हत्या होने का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मार्टम इंजरी मिली है.

हनीप्रीत को नहीं मिली जमानत, सरेंडर के लिए कहा

राम रहीम की हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उसे सरेंडर का विकल्प दिया है. देश-दुनिया में उसकी तलाश में भटक रही पुलिस को हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर करके चौंका दिया था. हनीप्रीत ने अपनी याचिका में पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान को खतरा बताया था. इस मामले पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने मंगलवार देर शाम अपने फैसले में उसकी याचिका खारिज कर दी.

Advertisement
Advertisement