scorecardresearch
 

CRIME CAPSULE: मां ने रची अपहरण की साजिश, व्यापारी पर हुई फायरिंग

दिल्ली-एनसीआर की क्राइम की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर की क्राइम की बड़ी खबरें...
दिल्ली-एनसीआर की क्राइम की बड़ी खबरें...

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर की क्राइम की प्रमुख खबरें...

घर के बाहर व्यापारी पर चलाई गोलियां

दिल्ली की कानून और व्यवस्था कितनी बदतर हो चुकी है इसका अंदाज़ा दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुई हत्या के एक वारदात से साफ हो जाएगा. रात के करीब 8 बज रहे थे. राकेश कुमार जैन अपने घर पहुंचे. उन्होंने जैसे ही अपनी स्कूटी खड़ी की तभी ठीक पीछे एक बाइक रुकी. उस पर दो लड़के बैठे थे. एक लड़का उतरा और राकेश से स्कूटी छीनने लगा.

राकेश जैन इसके पहले की कुछ समझ पाते या शोर मचा कर लोगों को बुला पाते बदमाशो ने उन पर 3 गोली चला दी. राकेश जैन वहीं गिर पड़े. बदमाशों ने स्कूटी अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी की चाभी नहीं मिलने की वजह से छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

मां ने ही रच डाली बेटे के अपहरण की साजिश

दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में एक महिला ने बहन-बहनोई के साथ मिलकर अपने ही सात साल के बेटे का अपहरण कर डाला. उसने साथियों की मदद से पति को फोन कराकर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती भी मांग की, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का भंडाफोड़ करते हुए मां और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम में जले हुए शव की पहचान हुई

गुरुग्राम के सोहना में रविवार को जो जला हुआ शव मिला है, पुलिस ने उसकी पहचान 40 वर्षीय पुजारी शानदास के रूप में की है. वह यूपी का रहने वाला था. अधजले आधारकार्ड की मदद से मृतक युवक की पहचान हुई है. वह एक मंदिर में पुजारी था. तकरीबन 3 महीने से मंदिर से गायब हो गया था. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को सोहना के रिठौज के पास के फार्म हाउस में मिली जली हुए शव की पहचान यूपी हापुड़ के रहने वाले शानदास के तौर पर हुई. बिधूड़ी फार्म हाउस के चौकीदार ने इस पूरी तरह जल चुके शव को देखा तो गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को शव से थोड़ी ही दूरी पर एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो गई.

Advertisement
Advertisement