scorecardresearch
 

CRIME NEWS@5 PM: जुर्म की दुनिया की अब तक की टॉप 5 खबरें

CRIME NEWS@5 PM: जुर्म की दुनिया की अभी तक की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
जुर्म की दुनिया की अभी तक की 5 बड़ी खबरें
जुर्म की दुनिया की अभी तक की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

ये PAK आतंकी है अमरनाथ यात्रा पर हमले का मास्टरमाइंड, बुरहान के बाद हुआ एक्टिव

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इस्माइल है. इसने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया. हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा घायल हुए. हमले के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

केरलः सुपरस्टार दिलीप गिरफ्तार, हीरोइन को अगवा और यौन उत्पीड़न का आरोप

अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप (48) को 14 दिनों की न्यायित हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को केरल पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार किया था. दिलीप की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हो सकती है.

Advertisement

दिल्लीः सऊदी भेजने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, आरोपी फरार

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में लोगों को सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक शख्स ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. करीब 400 से ज्यादा लोगों को इस शख्स ने ठगी का शिकार बनाया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

फरीदाबादः पुलिसवाले पर बंदूक तान कर रहे थे लूटपाट, महिला सहित 4 अरेस्ट

फरीदाबाद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने एक महिला सहित चार शातिर लुटेरों को पुलिस से ही लूटपाट करते हुए गिरफ्तार कर लिया. लुटेरों ने पुलिसकर्मियों की कनपटी पर बंदूक तानी हुई थी और वह उनसे लूटपाट करने की फिराक में थे. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों को बचाया और सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

बावरिया गैंग के बदमाश अरेस्ट, भूसे के ढेर में छुपाते थे जेवरात-कैश

शामली पुलिस ने शनिवार रात एनकाउंटर में बावरिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने गाजियाबाद इलाके से 35 लाख रुपये की ज्वैलरी और डेढ़ लाख रुपये कैश बरामद किया. बदमाशों ने जंगल के बीचोंबीच बने एक घर में लूट का सामान छुपाया था.

Advertisement
Advertisement