संदीप से हो गया आदिल, पढ़ें: कैसे यूपी का लड़का बन गया लश्कर का आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर आतंकी के घर छुपे संदिग्ध आतंकी संदीप शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध आतंकी संदीप ने लश्कर के आतंकियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है. संदीप बैंक और एटीएम लूट में भी शामिल रहा है. पहली बार आतंकी हमले के तार घाटी के बाहर यूपी से जुड़े हैं.
कांवड़ यात्राः सुरक्षा जांचने साइकिल से निकले SSP, लापरवाह पुलिसवाले सस्पेंड
सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस को अलर्ट जारी किया है. इसी के मद्देनजर बुलंदशहर के एसएसपी मुनिराज सिंह ने सादे कपड़ों में साइकिल से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
'रिवॉल्वर रानी' ने रचाई शादी, मंडप से अगवा किया था दूल्हा
यूपी के बांदा स्थित हमीरपुर की कथित 'रिवॉल्वर रानी' वर्षा गुप्ता ने आखिरकार अपने प्यार को पा ही लिया. कई महीनों तक मुश्किलें झेलने और पुलिस केस के बाद आखिरकार वर्षा और उसके प्रेमी ने शादी कर ली है. दोनों ने हमीरपुर के एक मंदिर में जाकर शादी रचाई.
फेसबुक मैसेंजर पर शुरू हुए झगड़े ने ली 14 साल की लड़की की जान
अमेरिका में फेसबुक मैसेंजर पर दो लोगों के बीच शुरू हुआ झगड़ा 14 वर्षीया किशोरी की मौत की वजह बन गया. स्काई न्यूज ने अदालती दस्तावेज के हवाले से बताया कि ओहायो के डेटन में बुधवार को जिस समय मैकेना क्रोनेनबर्जर की मौत हुई, वह अपने कमरे में थी. झगड़े में शामिल जैसन टिडवेल और एंजेल पर किशोरी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
शूटआउट@धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या करने वाला सुपारी किलर UP से गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने झारखंड के धनबाद जिले से पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में शामिल सुपारी किलर चंदन उर्फ रोहित सिंह को वाराणसी में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस और रिजर्वेशन टिकट के साथ 400 रुपये बरामद हुए हैं.