scorecardresearch
 

लखनऊ में मीडिया हाउस पर हमला

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने एक मीडिया हाउस पर हमला बोल दिया. इसमें कुछ पत्रकारों सहित छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों में मीडिया हाउस के कार्मिक विभाग के मुखिया भी शामिल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने एक मीडिया हाउस पर हमला बोल दिया. इसमें कुछ पत्रकारों सहित छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों में मीडिया हाउस के कार्मिक विभाग के मुखिया भी शामिल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, एक दैनिक अखबार के कार्यालय के पास प्रीतम और महेंद्र नाम के दो व्यक्तियों में मोटरसाइकिल लड़ जाने को लेकर झगड़ा हो गया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रीतम के साथ कहासुनी के बाद महेंद्र ने स्थानीय पार्षद दिनेश यादव के भाई सोनू सहित अपने कई अन्य साथियों को बुला लिया.

पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में हो रही मारपीट को देखते हुए सुरक्षा गार्डों और मीडिया हाउस के कर्मचारियों ने बीच बचाव की कोशिश की, तो अराजक तत्वों ने अखबार के कार्यालय पर ही धावा बोल दिया और पथराव किया. इसमें कार्मिक विभाग के मुखिया आशीष मित्तल घायल हो गए. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया

Advertisement
Advertisement