सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे जिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का नाम आ रहा है, उससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. साल 2021 के इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई, राजस्थान का गैंगस्टर संपत नेहरा, पंजाब का सबसे अमीर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी दिख रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पंजाब के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन चुका है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन उसके गुर्गे जुर्म की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 'सलमान खान को मारेंगे, करेंगे तो पता लग जायेगा', जब पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी
ये Exclusive वीडियो जो आजतक को मिला है वह साल 2021 का है. जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के अलग-अलग राज्यों के गैंगस्टर को मकोका के केस में रिमांड पर लिया था.
ये सभी गैंगस्टर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान पुलिस के लिए सबसे बड़ा सरदर्द हैं, क्योंकि ये जेल में रहते हुए भी अपना नेटवर्क सभी राज्यों में चला रहे हैं. पूरे गैंग का सरगना अब लॉरेंस को बताया जाता है.