scorecardresearch
 

सलमान को धमकाने वाले गैंग के शूटर ने जेल में मनाया जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

जेल के अंदर जन्मदिन मनाने की यह तस्वीरें पाला बरार नाम के गैंगस्टर के फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई हैं. तस्वीरें शेयर होने के बाद 6 जेल अधिकारियों पर कार्रवाई हुई.

Advertisement
X
कैदी गैंगस्टर ने जेल में मनाया जन्मदिन
कैदी गैंगस्टर ने जेल में मनाया जन्मदिन

Advertisement

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के शूटर की जेल में जन्मदिन मनाने की तस्वीरों ने हड़कंप मचा दिया है. फरीदकोट जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के शूटर भरत शर्मा (भोला शूटर) की अपने कई साथियों के साथ जेल में जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.

जेल के अंदर जन्मदिन मनाने की यह तस्वीरें पाला बरार नाम के गैंगस्टर के फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई हैं. तस्वीरें शेयर होने के बाद 6 जेल अधिकारियों पर कार्रवाई हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट मोहिंदर सिंह और जेल वार्डन गुरदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

एक अन्य जेल कर्मी जसविंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है. फरीदकोट जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह बरार के मुताबिक, 9वीं बटालियन को भी तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वायरल हुई तस्वीरें फरीदकोट जेल के अंदर 2 अप्रैल को ली गईं, जिसके बाद जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.

बता दें कि भोला शूटर के नाम से मशहूर जिस गैंगस्टर भरत शर्मा के जन्मदिन की यह तस्वीरें हैं, वह A कैटेगरी का क्रिमिनल है. भोला शूटर एक अन्य गैंग के गैंगस्टर रवि देवड़ा की हत्या के अलावा कई अन्य अपराधों में फरीदकोट जेल में बंद है.

तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया. फरीदकोट के SP दीपक पारीक ने कहा कि दोनों ही गैंगस्टर पाला बरार और भोला शूटर के खिलाफ प्रिजन एक्ट की धाराओं 52ए और 42 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने इन गैंगस्टर्स के बैरक से चार मोबाइल बरामद कर लिए हैं, जिनमें से तीन स्मार्टफोन हैं. बता दें कि इससे पहले भी फरीदकोट जेल में कैदियों के पास से मोबाइल बरामद होते रहे हैं. यहां तक कि इस साल अब तक महज 3 महीने के अंदर जेल में बंद कैदियों से पास से 54 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं. यहां तक कि जेल में बंद गैंगस्टर लखा सिधाना भी फेसबुक पर लाइव हो चुका है.

Advertisement
Advertisement