उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वकील को गोलियों से भून डाला. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस के हाथ अभी तक बदमाशों को कोई सुराग नहीं लगा है.
दिनदहाड़े हुई वारदात
हत्या की यह वारदात प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली थाना इलाके की है. जहां पंडित का पुरवा में रहने वाले 50 वर्षीय अधिवक्ता जवाहर लाल मिश्रा रोज की तरह मंगलवार को भी अपने घर से कचहरी जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान जब वह सागरा इलाके में पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और इस वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए.
वकीलों ने किया हंगामा
वारदात के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. और खून से लथपथ अधिवक्ता जवाहर लाल मिश्रा को लेकर अस्पताल गए लेकिन तब तक मिश्रा की मौत हो चुकी थी. जैसे यह खबर कोर्ट परिसर में पहुंची सारे वकीलों का गुस्सा भड़क उठा. वकीलों ने पुलिस लाइन के गेट पर जाकर रास्ता जाम कर दिया. और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
भतीजे की हत्या
पुलिस ने मिश्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. और हंगामा कर रहे वकीलों को आश्वासन देकर बामुश्किल समझाया. पुलिस को पता चला कि तीन महीने पहले प्रधानी के चुनाव में रंजिश के चलते वकील जवाहर लाल मिश्रा के भतीजे और बेटे को भी गोली मार दी गई थी, जिसमें उनके भतीजे की मौत हो गई थी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीम को भी हत्यारोपियों की तलाश में लगाया गया है.