scorecardresearch
 

जूते में फिट खुफिया कैमरे से अश्लील तस्वीरें लेते वकील गिरफ्तार

अपने जूते में खुफिया कैमरा फिट कर महिलाओं की अश्लील तस्वीर लेने वाले एक कॉरपोरेट वकील (34) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरियाणा में उपभोक्ता मंच के एक पूर्व अध्यक्ष के बेटे इस वकील को साउथ दिल्ली के मॉल में उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब एक दुकान के मैनेजर ने महिलाओं के पास खड़े इस शख्स को असामान्य व्यवहार करते हुए देखा.

Advertisement
X
अश्लील तस्वीर लेने वाले एक कारपोरेट वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अश्लील तस्वीर लेने वाले एक कारपोरेट वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अपने जूते में खुफिया कैमरा फिट कर महिलाओं की अश्लील तस्वीर लेने वाले एक कॉरपोरेट वकील (34) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरियाणा में उपभोक्ता मंच के एक पूर्व अध्यक्ष के बेटे इस वकील को साउथ दिल्ली के मॉल में उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब एक दुकान के मैनेजर ने महिलाओं के पास खड़े इस शख्स को असामान्य व्यवहार करते हुए देखा.

जानकारी के मुताबिक, दुकान मैनेजर ने वकील से पूछताछ की तो वह घबराकर वहां से भागने लगा, लेकिन सिक्योरिटी गार्डों ने उसे पकड़ लिया. गार्ड ने जब उसकी तलाशी ली तो पाया कि उसके जूते में खुफिया कैमरा फिट है. मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 12 अश्लील क्लिप बरामद किया गया है.

पुलिस आयुक्त प्रेम नाथ ने बताया कि आरोपी वकील के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसके मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया है. उसके कब्जे से अश्लील क्लिप बरामद की गई हैं, लेकिन अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि उसने इन क्लिप को अपने निजी इस्तेमाल के लिए रखा था या इंटरनेट साइटों पर अपलोड कर दिया था.

Advertisement
Advertisement