भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार का शिकार होने वाली और शनिवार को इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गयी छात्रा को श्रद्धांजलि तभी होगी जब इस तरह के जघन्य अपराध फिर कभी नहीं हों.
आडवाणी ने पार्टी नेता ओ राजगोपाल के सम्मान में यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि महिलाओं को ‘माताओं और बहनों’ के संबोधन से पुकारने वाले देश में यह घटना घटी.
उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना प्रसिद्ध भाषण उपस्थित जनसमूह को भाइयो और बहनों के संबोधन के साथ शुरू किया था.’ आडवाणी ने कहा कि यह घटना भारत के इतिहास में नया मोड़ साबित होनी चाहिए.