scorecardresearch
 

'इतिहास में अहम मोड़ साबित हो दिल्ली गैंगरेप'

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार का शिकार होने वाली और शनिवार को इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गयी छात्रा को श्रद्धांजलि तभी होगी जब इस तरह के जघन्य अपराध फिर कभी नहीं हों.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार का शिकार होने वाली और शनिवार को इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गयी छात्रा को श्रद्धांजलि तभी होगी जब इस तरह के जघन्य अपराध फिर कभी नहीं हों.

आडवाणी ने पार्टी नेता ओ राजगोपाल के सम्मान में यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि महिलाओं को ‘माताओं और बहनों’ के संबोधन से पुकारने वाले देश में यह घटना घटी.

उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना प्रसिद्ध भाषण उपस्थित जनसमूह को भाइयो और बहनों के संबोधन के साथ शुरू किया था.’ आडवाणी ने कहा कि यह घटना भारत के इतिहास में नया मोड़ साबित होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement