scorecardresearch
 

खुद की दुकान में चोरी करवाते थे शराब ठेकेदार, फ‍िर करते थे पुल‍िस में शिकायत

द‍िन में शराब के ठेके पर काम और फ‍िर रात में उसी ठेके पर चोरी, कुछ ऐसा ही कारनामा पंजाब के फरीदकोट में क‍िया जा रहा था.

Advertisement
X
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी (Photo:aajtak)
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी (Photo:aajtak)

Advertisement

पंजाब के फरीदकोट में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां शराब के ठेकेदार द‍िन में अपने यहां लोगों से काम करवाते थे. रात होते ही ठेकेदार इन्हें खुद की ही दुकान में चोरी के काम में लगा देते थे. ऐसा काम करने वालों की फरीदकोट में पूरी गैंग बन चुकी थी. पुल‍िस ने स्मार्ट तरीके से इस ग‍िरोह को अपनी पकड़ में ल‍िया.

फरीदकोट में एक ऐसा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा जो खुद ही शराब की दुकान (ठेके) का रात के समय ताला तोड़ता था. फ‍िर लाखों की शराब चोरी कर बाद में खुद ही पुलिस को चोरी की कंप्लेंट करने पहुंच जाते थे. इस तरह वे इस अनोखी चोरी को अंजाम देते थे.

पुलिस में चोरी की कंप्लेंट भी करवा चुके

पुलिस के शिकंजे में इस गैंग के 6 लोग फंसे. यह लोग शराब के ठेकेदार के ल‍िए काम करते थे. ये अलग-अलग शराब के ठेकों पर काम करते थे और ठेका बंद होने के बाद उसी ठेके का रात के समय ताला तोड़ कर शराब चोरी करते थे. यह गैंग फरीदकोट के अलग अलग इलाके की करीब तीन शराब की दुकानों  के ताले तोड़कर शराब चोरी कर चुके हैं और अगले ही द‍िन यही लोग पुलिस में चोरी की कंप्लेंट भी करवा दी थी.

Advertisement

4 लाख की हुई शराब बरामद

पुलिस को इन पर शक होने पर गैंग के 8 लोगों में से 6 को पुलिस ने पकड़ लिया है और 2 फरार हैं. इनके पास से करीब 4 लाख की शराब बरामद हुई. यह लोग रात के समय पुलिस की गिरफ्त में तब आए, जब वारदात कर घर जा रहे थे. ये गैंग पुल‍िस में चोरी की एक कंप्लेंट पहले भी दर्ज करवा चुकी थी.

Advertisement
Advertisement