scorecardresearch
 

यूपी: शराब तस्कर को पड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी फरार

अलीगढ़ में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर इलाके के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घरों की छत से पुलिस पर पत्थर फेंके गए. जिसकी वजह से आरोपी फरार हो गया और कई पुलिसकर्मियों को चोटों भी आईं.

Advertisement
X
शराब तस्कर फरार (Photo Aajtak)
शराब तस्कर फरार (Photo Aajtak)

Advertisement

  • शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव
  • घटना में दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. लेकिन बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के थाना दादों के क्षेत्र के गांव सांकरा का है. जहां पर गुरुवार देर रात शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया. जिसके चलते आरोपी भागने में सफल रहे. इलाके की महिलाओं ने घरों की छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके. जिसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल भी घायल हो गईं.

पुलिस ने जिलेभर में वांछित अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है. इसी क्रम में थाना पाली मुकीमपुर से शराब तस्करी के मामले में मोस्ट वांटेड चल रहे जागन और उसका बेटा संजू को पकड़ने के लिए पाली और दादों पुलिस की टीम रात नौ बजे गांव पहुंची थी. इस टीम में सांकरा चौकी इंचार्ज नीलेश, एसआई हरिकेश यादव, दो महिला सिपाही समेत 12 से 14 पुलिसकर्मी शामिल थे.

Advertisement

बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला

पुलिस ने आरोपी जागन को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे. तभी परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि वहां पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया. छत से पत्थर भी फेंके गए और शराब तस्कर जागन को छुड़ा लिया.

कई पुलिस वाले हुए घायल

पुलिस ने इन लोगों पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भगदड़ के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोटें भी आईं. महिला पुलिस कर्मियों के भी पत्थर लगे जिन्हें गुम चोटें भी आई हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस देर रात से ही बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ed_071720050214.jpgपुलिसकर्मियों को लगी चोट

शराब माफिया है जागन

आरोपी जागन कच्ची शराब बनाकर बेचता है. पाली मुकीमपुर के गांव बबरौतिया, भरनैरा में उसकी शराब की भट्टियां थी. जहां पर रोजाना 400 लीटर शराब बनती थी. फिर इन्हें अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाता था. दो माह पहले पुलिस ने छापा मारकर 250 लीटर शराब पकड़ी थी. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उस दौरान जागन और उसका बेटा संजू भाग निकले थे. दोनों तभी से वांछित थे.

Advertisement

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

सांकरा गांव के प्रधान ब्रजेश यादव ने कहा कि जागन का परिवार किसी से मतलब नहीं रखता है. पूरा गांव इनसे परेशान है. गांव के कुछ लोगों ने जागन की तुलना कानपुर के कुख्यात विकास दुबे से भी कर दी. वहीं एसपी देहात अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 5 थानों की टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. जिसमें एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement