गुजरात में शराब तस्करी की जानकारी पुलिस को देना एक शख्स के लिए बहुत महंगा पड़ गया. बदमाशों ने उसकी दो नाबालिग बहनों को अगवा करके उनके साथ चलती कार में बलात्कार किया. पुलिस ने इस संबंध में 13 लोगों को नामजद किया है. जिसमें से पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक पांच दिन पहले छोटा उद्देपुर पुलिस ने एक शख्स को शराब बेचते हुए पकडा था. पूछताछ में उसने बारिया गैंग के नाम का खुलासा किया था. उस शख्स ने पुलिस को शराब माफिया कुमावत फतेसिंह के बारे में भी बताया. जिससे वह शराब लेकर बेचता था. कुमावत का गैंग पूरे इलाके में लूट और शराब तस्करी के लिए कुख्यात है.
कुमावत को जब इस बात पता चला तो उसने बदला लेने के लिए अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर उस शख्स के घर धावा बोल दिया. जहां उसका पिता और दो बहने मौजूद थी. कुमावत गैंग ने उन तीनों को अगवा कर लिया. और अपने साथ ले गया. रास्ते में उसने पिता को बीच रास्ते में गाड़ी से उतार दिया.
और बाद में चलती कार में दोनों नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़ित युवतियों के पिता ने बेटियों के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आनन फानन में नाकेबंदी कर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया. साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी लोग फरार हो गए.
जांच अधिकारी बीजे रावल ने बताया कि दोनों बहनों को मेडिकल के लिये भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. इस घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है.