राजस्थान में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसकी ताजा मिसाल अलवर जिले में उस वक्त देखने को मिली जब बीती रात बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी. कुछ देर में ही दुकानदार ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. ये लाइव मर्डर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात अलवर के भिवाडी की है. जहां फूलबाग थाना क्षेत्र में मनोज शर्मा का मेडिकल स्टोर है. बीती रात वह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी दो बदमाश दुकान में दाखिल हुए और मनोज को गोली मार दी. गोली लगते ही मनोज फर्श पर गिर पड़ा और तड़पने लगा.
वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल मनोज को फौरन अस्पताल ले जाया गया. मनोज की छाती में दो गोली लगी थी, लिहाजा डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन भी किया, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बदमाश मेडिकल स्टोर में दाखिल हुए. उन्होंने मनोज पर फायरिंग की और फिर फरार हो गए. फुटेज में मौत से पहले मनोज को फर्श पर तड़पते हुए भी देखा जा सकता है.
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. और मनोज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवाडी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भेज दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखी ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
इस घटना के विरोध में व्यापरियों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर व्यापारियों ने जाम खोल दिया. इस इलाके में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार फायरिंग हुई है. जिससे लोगों में रोष है.
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने लापरवाही बरतने वाले भिवाडी सदर थानाधिकारी राजीव राहड़ को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस काम के लिए एसपी अलवर ने पुलिस की चार टीम बनाई हैं.