scorecardresearch
 

दिल्लीः सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मर्डर की वारदात

दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कुछ लोगों ने एक सरकारी शराब की दुकान के सहायक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी. कत्ल की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कुछ लोगों ने एक सरकारी शराब की दुकान के सहायक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी. कत्ल की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

दिल्ली सरकार की डीएस आईडीसी वाइन शॉप में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात बृज भूषण बीती शाम महरौली स्थित अपने घर से वैगनआर कार लेकर निकल रहे थे. इसी दौरान उनके घर के बार गली में पहले से मौजूद दो लोगों ने मुड़ते ही उनका रास्ता रोक लिया. पहले उन दोनों उनकी कार का शीशा तोड़ा और फिर धारदार हथियार से बृज भूषण पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए.

इसी दौरान वहीं पास में खड़ी खड़ी एक सेंट्रो कार में बैठे एक शख्स ने पिस्टल निकाल कर बृज भूषण पर फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों से घिरे बृज भूषण ने विरोध करना चाहा तो तीसरे शख्स अपनी गाड़ी से उतरकर बृज भूषण की गाड़ी बैठ गया. एक हमलावर ने उनकी गाड़ी चलाने की कोशिश की.

Advertisement

लेकिन बाद में वे तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल बृज भूषण गाड़ी से बाहर आकर जमीन पर गिर पड़े. उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज दी. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के एक भाई बीएसएफ में है. परिजनों के मुताबिक बृज भूषण की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. लेकिन जिस तरीके से रेकी के बाद इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. उससे एक गहरी साजिश और पुरानी रंजिश नजर आती है.

फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब अधिकारी इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. बृज भूषण का शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुचने की कोशिश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement