scorecardresearch
 

LIVE: लोगों का गुस्सा जायजः तेजेंद्र खन्ना

शनिवार की तरह रविवार को भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने वाटर केनन के अलावा आंसू गैस के गोले भी प्रदर्शनकारियों पर दागे. यही नहीं पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी जख्‍मी हो गए. रविवार को योगगुरु बाबा रामदेव और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ इंडिया गेट पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे. पढ़ि‍ए इंडिया गेट, जंतर मंतर से लाइव अपडेट.

Advertisement
X

शनिवार की तरह रविवार को भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने वाटर केनन के अलावा आंसू गैस के गोले भी प्रदर्शनकारियों पर दागे. यही नहीं पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी जख्‍मी हो गए. रविवार को योगगुरु बाबा रामदेव और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ इंडिया गेट पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे. पढ़ि‍ए इंडिया गेट, जंतर मंतर से लाइव अपडेट.

Advertisement

05.03 PM: दिल्ली गैंगरेप पीड़ित का मेडिकल बुलेटिन. डॉक्टरों ने कहा, पीड़ित की हालत में सुधार नहीं. पीड़ित की हालत पहले से बिगड़ी. रक्तस्राव की वजह से हालत ठीक नहीं. किडनी का काम करना राहत की बात. कल के मुकाबले स्थिति ठीक नहीं. वेंटिलेटर पर है पीड़ित. खून निकलने की वजह से हालत बिगड़ी. पीड़ित होश में है, बात कर रही है.
04.44 PM: पुलिस की गलती से बस में काले शीशे.
04.42 PM: पुलिसकर्मी की अभद्रता पर तुरंत कार्रवाई.
04.40 PM: पुलिस का बर्ताव बदलने के लिए ट्रेनिंग.
04.39 PM: स्पेशल कमिश्नर महिलाओं से संपर्क में. स्पेशल कमिश्नर सुधीर यादव.
04.37 PM: हर तीन महीने पर सुरक्षा के लिए बैठक.
04.36 PM: डीसीपी (ट्रैफिक) को कारण बताओ नोटिस.
04.35 PM: दिल्ली महिला आयोग से भी बात हुईः तेजिंदर खन्ना
04.34 PM: डीसीपी पर भी कार्रवाई संभवः तेजिंदर खन्ना
04.33 PM: एसीपी रैंक के दो अधिकारी सस्पेंड किए गएः तेजिंदर खन्ना
04.32 PM: ऐसा लगता है पुलिस ने लापरवाही बरतीः तेजिंदर खन्ना
04.30 PM: दिल्ली गैंगरेप मामले पर बोले उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना. उन्होंने कहा, लोगों का गुस्सा जायज है.
03.17 PM: दिल्‍ली में महिलाओं के लिए CM की हेल्‍पलाइन सेवा शुरू हो गई है, हेल्‍पलाइन नंबर है 167.
03.11PM: राष्‍ट्रपति से कल मिलकर करेंगे विशेष सत्र बुलाने की मांग: सुषमा स्‍वराज
03.02PM: इंडिया गेट पर इमरजेंसी जैसे हालात: सुषमा

Advertisement

02.59PM: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्‍म, दिल्‍ली गैंगरेप मसले पर हुई बैठक

02.53PM: गैंगरेप पर सरकार ने हमारे दोनों सुझाव ठुकराए: सुषमा
02.05PM: पांच फास्‍ट ट्रैक कोर्ट पर दिल्‍ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से गृहमंत्री और मुख्‍यमंत्री की हुई बात. रेप के मामलों पर रोजाना होगी सुनवाई.
02.02PM: चीफ जस्‍टिस से मिलकर आयीं मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने बताया कि 3 जनवरी से फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में रोजाना सुनवाई होगी और फास्‍ट ट्रैक कोर्ट की जज भी महिलाएं ही होंगी.
01.46PM: दिल्‍ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मिले शिंदे, मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित भी साथ 
01.01PM: गैंगरेप पीड़ि‍त लड़की की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर
12.25PM: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 4 जनवरी को डीजीपी और गृह सचिवों की बैठक बुलाई.
12.19PM: फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के लिए चीफ जस्टिस से मिलेंगे शिंदे
12.06PM: इंडिया गेट हिंसा मामले में तेजिंदर पाल बग्‍गा गिरफ्तार
12.04PM: बैठक में ट्रांसपोर्ट सचिव और ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर को भी किया गया तलब
12.02PM: दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई
11.32AM: जनता का गुस्‍सा नहीं समझ रहे हैं पीएम: बीजेपी
11.31AM: पीएम के बयान से निराशा हुई: बीजेपी
11.25AM: तिहाड़ में गैंगरेप के आरोपी राम सिंह की पिटाई, तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद है राम सिंह.
11.00AM: प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कल की पुलिस कार्रवाई सही: सुशील कुमार  शिंदे, गृहमंत्री
10.58AM: सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पुलिस कमिश्‍नर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
10.56AM: गृह मंत्री ने कहा संसद का विशेष सत्र बुलाने की जरूरत नहीं है.
10.54AM: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाना अभी तय नहीं हुआ है.
10.50AM: कुछ लोग जंतर मंतर पहुंचे, विरोध प्रदर्शन जारी
10.24AM: न्‍याय दिलाने के प्रति सरकार गंभीर: शिंदे
10.22AM: कानून में बदलाव पर विचार: शिंदे
10.19AM: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इंडिया गेट पर हुई हिंसा की जांच का ऐलान किया है.
10.13AM: गैंगरेप की घटना से सभी दुखी: PM
10.12AM: बेटियों का पिता हूं, घटना की गंभीरता को समझ सकता हूं: PM
10.09AM: हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता, शांति बनाए रखें: PM
10.08AM: हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं: पीएम
10.06AM: सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं: पीएम
10.03AM: दिल्‍ली गैंगरेप मामले पर दोपहर 12.30 बजे नितिन गडकरी के आवास पर होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक. 
09.53AM: दोपहर में राष्‍ट्र के नाम संदेश दे सकते हैं PM
08.21 AM: गैंग रेप पीड़ित लड़की की हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं, डॉक्टरों ने कहा- होश में है लड़की, लेकिन प्लेटलेट घटने से बढ़ी चिंता,पीडित लडकी के पिता ने की शांति की अपील
08.20 AM:  गैंगरेप को लेकर विरोध पर सख्ती के बाद इंडिया गेट कराया गया खाली,चप्पे चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम, आज भी बंद रहेंगे दस मेट्रो स्टेशन
07.06 AM:  दिल्ली गैंग रेप पर  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तोडी चुप्पी, कहा - लड़की के साथ बर्बर अपराध से सरकार चिंतित, प्रदर्शनकारियों के गुस्से को भी बताया जायज
07.00 AM: गैंगरेप पर मौजूदा कानून में संशोधन के लिए तैयार सरकार,गृहमंत्री शिंदे ने रिटायर्ड जस्टिस जेएस वर्मा की अध्यक्षता में बनाई कमेटी,30 दिन में मांगी रिपोर्ट.
06.45 AM: दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर लटकी तलवार, इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों से निपटने के तरीके पर शीला दीक्षित नाराज, संदीप दीक्षित ने की कमिश्नर को हटाने की मांग.

Advertisement
Advertisement