scorecardresearch
 

दिल्ली: 40 दोस्तों के साथ गैंगस्टर कर रहा था पार्टी, इलाज के लिए मिली थी जमानत

अंतरिम जमानत पर रिहा सन्नी दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में 40 लोगों के साथ पार्टी कर रहा था. सन्नी के दोस्त उसकी रिहाई की खुशी में पार्टी कर रहे थे.

Advertisement
X
सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस ने की थी छापेमारी (फाइल फोटो-PTI)
सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस ने की थी छापेमारी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • पार्टी की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी
  • पुलिस ने 37 लोगों को पकड़ा, अवैध हथियार भी जब्त
  • रिहाई की खुशी में गैंगस्टर के दोस्त कर रहे थे पार्टी

दिल्ली में इलाज के लिए जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा होने वाला सन्नी उर्फ नंदी नाम का लोकल गैंगस्टर पार्टी करते हुए पाया गया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि अंतरिम जमानत पर रिहा सन्नी दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में 40 लोगों के साथ पार्टी करते पाया गया. सन्नी के दोस्त उसकी रिहाई की खुशी में पार्टी कर रहे थे.

असल में, पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि द्वारका के पोचनपुर गांव में श्री श्याम वाटिका में एक पार्टी चल रही है. पार्टी सन्नी के साथियों ने आयोजित किया था. पार्टी उसी दिन आयोजित की गई थी, जिस दिन सन्नी को जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था. सन्नी मर्डर के एक मामले में आरोपी है.

Advertisement

दिल्ली: बिजनेसमैन से लूटपाट के आरोप में 3 कॉन्स्टेबल समेत 8 गिरफ्तार

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और पार्टी वाले स्थान से 37 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि सन्नी और कुछ अन्य वहां से फरार होने में कामयाब रहे.

UP: मॉर्निंग वॉक पर निकले बागपत के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान पांच अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. ये हथियार महेश सेहरावत (24), केशव लांबा (26), बिरजू (31), नीरज (28) और सज्जन (26) के पास से बरामद किए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी गैंगस्टर नजफगढ़ के मितरौन गांव के नवीन खाटी गैंग से जुड़े हुए हैं. सन्नी की रिहाई की खुशी में पार्टी मनाने के लिए सभी गैंगस्टर्स जुटे हुए थे.

Advertisement
Advertisement