कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फरीदाबाद से लगने वाले सभी जिलों के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इसके बावजूद कई लोग नियमों की अनदेखी करते हुए सड़क पर निकल जा रहे हैं. हालांकि फरीदाबाद की पुलिस काफी सख्ती से नियमों का पालन करवा रही है.
सिर्फ बुधवार को फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दस एफआईआर दर्ज किए हैं. वहीं 300 वाहनों का चालान किया गया है जबकि सात वाहन जब्त कर लिए हैं. इसके अलावा सिर्फ बुधवार को पुलिस ने 96,600 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
बता दें, फरीदाबाद की पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अभी तक 646 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 836 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 7,073 वाहनों का अब तक चालान किया गया है जबकि 971 वाहनों को जब्त किया है. वहीं जुर्माने की राशि की बात करें तो फरीदाबाद की पुलिस ने अब तक 46,27,400 रुपए का जुर्माना वसूला है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस आयुक्त के के राव ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. अनावश्यक रूप से किसी को भी रोड पर घूमने नहीं दिया जा रहा है. जो अनावश्यक घर से बाहर निकलता है पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज रही है. पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें.
फरीदाबाद की पुलिस लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. फिलहाल किसी भी तरह के कर्मचारी और आम नागरिकों की फरीदाबाद जिले में एंट्री बंद कर दी गई है. पैरामेडिकल स्टाफ, बैंक कर्मियों को केवल 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक परिचय पत्र के माध्यम से आवागमन की अनुमति दी गई थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान भारी वाहनों से माल ढुलाई करने वाले वाहनों, बैंकिंग सुविधाओं से जुड़े वाहनों, रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं एवं औषधियों से संबंधित वाहनों को फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने की अनुमति रहेगी.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी ,बैंककर्मियों की आवाजाही पर रोक रहेगी. लेकिन भारत सरकार के सक्षम अधिकारी द्वारा दिए गए पास पर आने-जाने की अनुमति होगी.
इसी तरह फरीदाबाद से गुड़गांव व फरीदाबाद से पलवल जाने वाले कर्मियों या जिन के पास जिला उपायुक्त कार्यालय से परमिशन ली गई है उन पर पाबंदी नहीं रहेगी. पाबंदी केवल इंटर-स्टेट बॉर्डर पर कुछ शर्तों के साथ लगाई गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एंबुलेंस का आवागमन बिना किसी रोक टोक के जारी रहेगा.