मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की. लोकायुक्त पुलिस ने इंजीनियर के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से चार मकान और दो प्लॉट के कागजात सहित लगभग एक किलो सोने के जेवरात बरामद हुए. पुलिस की जांच जारी है.
इंजीनियर का नाम आनंद प्रकाश राणे है. आनंद राणे पीडब्ल्यू में बतौर कार्यपालन इंजीनियर तैनात हैं. लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी दिनेश चंद पटेल ने बताया कि राणे के एबी रोड स्थित शहनाई रेसीडेंसी के आवास सहित अन्य स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई. दबिश के दौरान उनके पास से ग्वालियर में दो मकान, भोपाल में एक मकान, इंदौर में एक फ्लैट समेत दो प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं.
वहीं पुलिस ने जांच के दौरान एक किलो से ज्यादा वजन के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं. डीएसपी पटेल के मुताबिक, राणे का एक बैंक लॉकर और सात बैंक अकाउंट्स हैं. राणे के खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के आधार पर की गई है. बता दें कि इंजीनियर आनंद प्रकाश राणे की 1992 में सहायक इंजीनियर के पद पर नियुक्ति हुई थी. बीते 24 वर्षों में राणे इंदौर, ग्वालियर, देवास व धार जैसी जगहों पर तैनात रहे हैं. आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.