लंदन में एक कोर्ट ने भारतीय मूल के एक डॉक्टर को 118 लड़कियों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया है. आरोपी ने सभी वारदातों को साल 2004 से 2013 के बीच अंजाम दिया था. 2013 में उसको गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 31 अगस्त को करेगा.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पूर्वी लंदन के रोम्फोर्ट का है. भारतीय मूल का आरोपी मनीष शाह पेशे से एक डॉक्टर है. आरोपी पर 118 यौन अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं. आरोपी डॉक्टर ने 65 लड़कियों से रेप और 52 से छेड़छाड़ किया था. इसमें 13 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला भी सामने आया है.
इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2013 में आरोपी को गिरफ्तार भी किया. इसके बाद आरोपी को कई बार बेल पर रिहा कर दिया गया. बीते दिन, कोर्ट ने उसे सभी मामलों में दोषी ठहराया. फिलहाल लंदन के बार्किंगसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट में उसे 31 अगस्त को पेश होना है. इस मामले की जांच अभी चल रही है.