कालेधन को वापस लाने के मुद्दे पर बाबा रामदेव द्वारा राष्ट्रीय राजधानी स्थित रामलीला मैदान में अनशन शुरू किए जाने के साथ ही योगासनों और भजनों का दौर भी शुरू हो गया है. अनशन स्थल के बाहर सैंकड़ों की तादाद में लोग कतार लगाये खड़े हैं.
रामदेव अपने समर्थकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर मंचासीन हुए. उन्होंने सुबह पांच से सात बजे के बीच समर्थकों को योगासन सिखाया. योगगुरु अपने अनशन के साथ ही रामलीला मैदान पर अष्टांग योग शिविर भी चला रहे हैं.
उन्होंने सुबह सात बजे अपना अनशन शुरू किया और इसी के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘भ्रष्टाचार मिटायेंगे, देश बचायेंगे’ जैसे नारे लगने की भी शुरुआत हो गयी. सुबह सात बजे के बाद से ही रामलीला मैदान पर भजन गाने का सिलसिला भी चल रहा है. भजन गाने के लिये मंच पर सभी साज़ भी मौजूद हैं.
रामदेव अपने करीबी लोगों के साथ 12 फुट की उंचाई पर बनाये गये 1,200 वर्गफुट के मंच पर बैठे हैं.
रामलीला मैदान के बाहर लोगों की करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लगी है और लोग बेसब्री से मैदान के अंदर प्रवेश पाने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, प्रवेश करने से पहले रामदेव के समर्थकों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है. सैंकड़ों की संख्या में बड़ी तेजी से जुट रहे लोगों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों के साथ ही कमांडो भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला मैदान में प्रवेश के लिये एक ही द्वार रखा गया है जहां मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजे लगाये गये हैं और लोगों की दो-दो बार तलाशी भी ली जा रही है.
पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों का दावा है कि रामलीला मैदान पर 50,000 से अधिक लोग जुट चुके हैं. इनमें से अधिकतर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब से आये हैं.
रामदेव ने अनशन शुरू करने से पहले अपने समर्थकों से कहा, ‘कुछ भी असंभव नहीं है. सब कुछ संभव है. हम नहीं हारेंगे.’’ रामलीला मैदान में सुबह से ही मीडियाकर्मियों का हुजूम उमड़ा हुआ है.
शहर में जगह-जगह पर स्वयंसेवक रामलीला मैदान जाने वालों को रास्ते बताने के लिए मौजूद हैं. वे बाबा के समर्थकों को अनशन स्थल तक जाने का रास्ता बता रहे हैं.
मनोज तिवारी भी पहुंचे, गाये देशभक्ति के गीत
बाबा रामदेव के अनशन से रूपहले पर्दे के अदाकार भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी के तहत आज रामलीला मैदान में भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद लोगों का देशभक्ति गीत और लोकगीत गाकर जमकर उत्साह बढ़ाया.
तिवारी सुबह 10 बजे रामलीला मैदान पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अदाकारों को अपनी छवि की चिंता होती है. लेकिन आज रामलीला मैदान पर आने के बाद उन्हें भरोसा है कि लोग उन्हें हमेशा एक अच्छे मकसद के लिये हो रहे इस अनशन से जुड़ने के लिये याद रखेंगे.
तिवारी ने सबसे पहले ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ जैसे गीत गाये. इसके बाद उन्होंने दो-तीन भोजपुरी गीत गाकर भी लोगों का मनोरंजन किया.
तिवारी अपने साथी साजिंदों के साथ रामलीला मैदान में पहुंचे थे.
रामदेव के समर्थन में सुबह से आयी मुख्य शख्सियतों में साध्वी ऋतंभरा और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मौलवी रिजवी शामिल हैं.