scorecardresearch
 

छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को मारी गोली

घर से नौकरी की तलाश में निकली एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना मंहगा पड़ गया. उसे अंदाजा नहीं था कि उसके साथ बदसलूकी करने वाले शोहदे उसकी जान लेने की कोशिश भी कर सकते हैं. मगर ऐसा ही हुआ. शाम को घर लौटते वक्त जब उस बहादुर लड़की ने इन शोहदों को जवाब देने की कोशिश की तो उन्होंने उस लड़की को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

Advertisement
X
जीटीबी में शबनम का इलाज करने वाले डॉक्टर उसकी हालत स्थिर बता रहे हैं
जीटीबी में शबनम का इलाज करने वाले डॉक्टर उसकी हालत स्थिर बता रहे हैं

घर से नौकरी की तलाश में निकली एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना मंहगा पड़ गया. उसे अंदाजा नहीं था कि उसके साथ बदसलूकी करने वाले शोहदे उसकी जान लेने की कोशिश भी कर सकते हैं. मगर ऐसा ही हुआ. शाम को घर लौटते वक्त जब उस बहादुर लड़की ने इन शोहदों को जवाब देने की कोशिश की तो उन्होंने उस लड़की को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

लोनी के राजीव गार्डन में रहने वाली 23 साल की शबनम मंगलवार की देर शाम घर लौट रही थी. घर से कुछ दूरी पर ही दो बाइक पर सवार चार अज्ञात युवकों ने शबनम के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी. वे उस पर कमेंट करने लगे. इस बात पर शबनम को गुस्सा आ गया और उसने उनका विरोध करना शुरु कर दिया. जब वे नहीं माने तो वो शोर मचाने लगी. और अपने मोबाइल से पुलिस को फोन भी लगा दिया. यह देखकर एक शोहदे ने उसे गोली मार दी. गोली शबनम की कमर में लगी. और वो वहीं गिर पड़ी. इस दौरान गोली का आवाज़ सुनकर लोग शबनम की तरफ भागे. हमलावर युवक वहां से फरार हो चुके थे.

शबनम को गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रही है. गाज़ियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement