यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार सुबह एक व्यवसायी को गोली मारकर बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश डाली जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद के व्यवसायी आशुतोष शुक्ला (30) अपने चाचा श्यामसुंदर के साथ देवमई कस्बे में स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे. लोकइया खेड़ा गांव के पास कार को ओवरटेक कर बोलेरो सवार बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना में घायल श्यामसुंदर ने बताया कि बदमाश उनसे करीब 14 किलोग्राम चांदी, 500 ग्राम सोने के जेवरात और 35 हजार रुपये नकदी लूट कर फरार हो गए. बदमाश बकेवर थाने के मेन गेट के पास से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे. रास्ते में सूनसान जगह पर घटना को अंजाम दे दिया.
दिनदहाड़े हुई हत्या और लूट से आक्रोशित लोगों ने बकेवर थाने के पास जाम लगा दिया. वे पुलिस पर बदमाशों से मिले होने का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद में पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खोल दिया.
पुलिस अधीक्षक राजीव मेहरोत्रा ने कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बदमाशों की खोज में सीओ की अगुआई में पुलिस की तीन टीमें गठित कर चारों तरफ नाकाबंदी की गई है. बहुत जल्द सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.