दिल्ली में दो दिन पहले हुई 52 लाख की डकैती के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस वारदात का मास्टरमाइंड एक प्रॉपर्टी डीलर है. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों से आरोपियों तक पहुंच गई. शेष आरोपियों की तलाश की जा जारी है.
जानकरी के मुताबिक, यह वारदात मालवीय नगर में हुई थी. इस मामले का मास्टरमाइंड एक प्रॉपर्टी डीलर सतीश है. बीते दिनों आरोपी सतीश का एक दूसरे प्रॉपर्टी डीलर से एक जमीन को लेकर डील हुई थी. डील के अनुसार पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को सतीश ने 52 लाख रुपये टोकन मनी लेकर अपने ऑफिस पर बुलाया था. उसी समय आरोपी ने इस डकैती की सजिश रची थी.
पीड़ित रुपयों से भरा बैग लेकर आरोपी सतीश के ऑफिस पहुंच गया. जैसे ही पीड़ित ने आरोपी से डील की बात शुरू की, तो उसी बीच तीन युवक घुस आए. उनमें एक युवक खुद को पुलिस वाला बताते हुए पीड़ित के बैग में रखे रुपयों को नकली बताकर जांच करने लगा. इतने में ही दूसरे युवक ने पिस्टल निकाल कर पीड़ित पर तान दी और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
वारदात के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो इस मामले के संदिग्ध दिख गए. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान विक्रम, नरेश और मुकेश के रूप में हुई है. तीनों के पास से 42 लाख रुपये बरामद हुए हैं. मुख्य आरोपी सतीश और उसका एक साथी अभी फरार हैं. तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं.