सरीता विहार की रेड लाइट पर 2 बाइक पर सवार करीब 6 लुटेरों ने हवाई फायर कर एक मनी एक्सचेंजर से लूट को अंजाम दिया. लुटेरों ने करीब 55 लाख कैश और 10 लाख की विदेशी करेंसी को लूट लिया. ये घटना जसोला जनता फ्लैट के सामने हुई. इससे 100 मीटर की दूरी पर ही सरीता विहार थाने का पुलिस बूथ बना हुआ था.
मनी एक्सचेंजर नाज़िम और उनका छोटा भाई मोहम्मद शावेज़ बुधवार को शाम 8 बजे अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे. वो अभी सरीता विहार की रेड लाइट पर पहुंचे ही थे कि तभी 2 बाइक पर सवार करीब 6 लुटेरे आए और हवाई फायर किया. शावेज अभी कुछ समझ पाते तब तक लुटेरों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया. इस बैग में करीब 55 लाख कैश और 10 लाख की विदेशी करेंसी की मौजूद थी.
नाज़िम बताते हैं कि 2 बाइक पर 6 लोग आए थे. दो का मुह खुला था. दो ने रुमाल से ढक रखा था. वहीं, दो ने हेलमेट लगाया था. नाजिम जामिया नगर की तरफ अपने घर जा रहे थे तभी ये लूट हुई. नाज़िम करीब 6 साल से अपने 4 सगे भाइयों के साथ मिलकर आर्यन फोरेक्स मनी एक्सचेंजर का काम करते हैं. उन्होंने किसी भी मुलाजिम पर शक नहीं जताया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
इससे पहले भी इलाके में कई मनी एक्सचेंजर के साथ लूटपाट हो चुकी है. ऐसा लगता है जैसे कोई खास लुटेरों का गैंग है जो सिर्फ मनी एक्सचेंजर को ही टारगेट करता है.