यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में अपने मंगेतर के साथ जा रही एक युवती के साथ छेड़खानी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इसका विरोध करने पर आरोपी मंगेतर के साथ मारपीट करने लगे.
आरोपियों ने युवती के साथ की गई अश्लील हरकतों का वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बीते साल 18 दिसंबर को पीड़िता अपने मंगेतर के साथ संभावली गई थी. इस दौरान वह अपने मंगेतर के साथ शौच के लिए काला नाला क्षेत्र में गई. वहां हेमंत, सोहेल, नदीम, अनीस, हसीन और तीन अज्ञात लोग मिल गए.
आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके मंगेतर ने जब विरोध किया तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट करने लगे. इसी बीच एक युवक ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया था.
पीड़िता के मुताबिक, वह आरोपियों के सामने हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन उनका दिल नहीं पिघला. वे उसके साथ अश्लील हरकत करते रहे. उसके मंगेतर को बार-बार पीटते रहे.
किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर दोनों अपने घर पहुंचे. उस वक्त बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया. इसी बीच उसके साथ हुए छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो गया. तजब जाकर पीड़ित कपल ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराया है.
एसओ हरपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. युवती ने शिकायत में बताया कि वह गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.
18 दिसंबर को किसी काम से संभावली गई थी. वह उसके साथ हेमंत, सोहेल, नदीम, अनीस, और हसीन ने छेड़छाड़ और उसके मंगेतर के साथ मारपीट की है. इसकी जांच की जा रही है.