scorecardresearch
 

विरोध के बाद प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

तेलंगाना के वारंगल में एक प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. दोनों के परिवार वालों ने जाति संबंधी कारणों से उनके रिश्ते का कड़ा विरोध किया था. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान गणेश और रमा के रूप में हुई है. दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
अंतरजातीय शादी करना चाहते थे जोड़े
अंतरजातीय शादी करना चाहते थे जोड़े

तेलंगाना के वारंगल में एक प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. दोनों के परिवार वालों ने जाति संबंधी कारणों से उनके रिश्ते का कड़ा विरोध किया था. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान गणेश और रमा के रूप में हुई है. दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे. मामले की जांच जारी है.

क्षेत्र निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह अतमाकुर मंडल के कोगिलवाई गांव में हुई. रमा के माता-पिता उसकी इच्छा के खिलाफ एक दूसरे व्यक्ति से उसकी सगाई करने की तैयारी कर रहे थे. इसके बाद उसने आत्महत्या कर लिया. उससे पहले घरवालों को फोन कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इससे पहले कि दोनों के घरवाले घटनास्थल पर पहुंचते, दोनों ने कीटनाशक का सेवन करने के बाद एक खेत में बने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद में उनके शव बाहर निकाले गए. पोस्टमार्टम के लिए उन्हें जिले के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement