scorecardresearch
 

अंतरंग संबंध बनाते समय प्रेमी जोड़े की मौत

फ्रांस के एक प्रेमी जोड़े की इंग्लिश चैनल के शोजी द्वीप के एक किले की चहारदीवारी पर अंतरंग संबंध बनाने के दौरान नीचे गिरने से मौत हो गई. किले की दीवार पर उनके कपड़े पाए गए हैं.

Advertisement
X
फ्रांस के एक प्रेमी जोड़े की इंग्लिश चैनल के शोजी द्वीप के एक किले में हुई मौत.
फ्रांस के एक प्रेमी जोड़े की इंग्लिश चैनल के शोजी द्वीप के एक किले में हुई मौत.

फ्रांस के एक प्रेमी जोड़े की इंग्लिश चैनल के शोजी द्वीप के एक किले की चहारदीवारी पर अंतरंग संबंध बनाने के दौरान नीचे गिरने से मौत हो गई. किले की दीवार पर उनके कपड़े पाए गए हैं.

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉबान किले की खाई में प्रेमी जोड़े का शव नग्न अवस्था में मिला है. ऐसा अंदेशा है कि प्रेमी जोड़े किले की चहारदीवारी पर अंतरंग संबंध बना रहे थे. उस दौरान फिसलने से दोनों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, प्रेमी जोड़े की उम्र 30 वर्ष के आसपास है. वे फ्रांस के नॉरमैंडी क्षेत्र के रहने वाले थे. किले की चहारदीवारी से वे गलती से फिसलकर खाई में जा गिरे. किले की दीवार पर से उनके कपड़े बरामद किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement