scorecardresearch
 

रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी जोड़े का शव, ऑनर किलिंग की आशंका

यूपी के महोबा में शनिवार को पुलिस ने कई टुकड़ों में कटे प्रेमी युगल के शव बरामद किए हैं. युवक का शव निर्वस्त्र था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करेक जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है.

Advertisement
X
यूपी के महोबा में हुई घटना
यूपी के महोबा में हुई घटना

Advertisement

यूपी के महोबा में शनिवार को पुलिस ने कई टुकड़ों में कटे प्रेमी युगल के शव बरामद किए हैं. युवक का शव निर्वस्त्र था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करेक जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह ने रविवार को बताया कि युवक असलम (24) निवासी बेहननपुरा थाना जैत और युवती आशिया उर्फ गुड़िया (20) निवासी गाढ़ो गांव थाना महोबकंठ के शव शनिवार को घुटई और हरपालपुर रेलवे स्टेशन के बीच गेट संख्या-1216/3 के पास कई टुकड़ों में कटे रेलवे ट्रैक से बरामद हुए हैं.

युवक रेलवे विभाग में गैंगमैन के पद पर तैनात था. इन दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे. प्रथमदृष्टया ऑनर किलिंग की आशंका जाहिर की जा रही है, क्योंकि युवक का शव नग्नावस्था में था. सीओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement