scorecardresearch
 

घर से भागे जोड़े को पकड़ प्रेमी की हत्या, ऐसे बची प्रेमिका की जान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में घर से भागे प्रेमी जोड़े को पकड़ कर पिता ने प्रेमी की हत्या कर दी और बेटी को भी मारने का प्रयास किया. युवती को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की घटना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की घटना

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में घर से भागे प्रेमी जोड़े को पकड़ कर पिता ने प्रेमी की हत्या कर दी और बेटी को भी मारने का प्रयास किया. युवती को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बिनारा गांव निवासी युवती का एक युवक जीतू से प्रेम संबंध था. घरवालों को पता लगा तो युवती पर पाबंदी लगा दी. शादी तय कर दी गई. 18 जून को युवती का तिलक जाना था, लेकिन वह प्रेमी के साथ घर से भाग निकली.

पुलिस के अनुसार, बीती रात युवती के पिता ने दोनों को गांव मटकेपुरवा से पकड़ लिया. रास्ते में प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. रामपुर बिनौरा गांव के बाहर फेंक दिया. पिता ने बेटी का भी गला दबाया और बेहोश बेटी को मरा समझकर वहां छोड़कर चला गया.

Advertisement

मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने युवक का शव और मरणासन्न युवती को देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीओ अंबरीष भदौरिया और कोतवाली प्रभारी आलोक सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे. जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बेहोश युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जांच-पड़ताल व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रेमिका के पिता को हिरासत में ले लिया है, जिसने जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यूपी में ऑनर किलिंग के कई मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement