scorecardresearch
 

दिल्ली में लव जिहाद का केस, 14 साल की लड़की हुई प्रेग्नेंट, FIR दर्ज

Delhi Crime news: दिल्ली के अमन विहार थाने में एक रेप पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने नाम बदलकर उससे दोस्ती की और फिर हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
  • इस मामले में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है. यहां अमन विहार में एक युवक ने नाम बदलकर पहले 14 साल की मासूम बच्ची के साथ दोस्ती की और फिर हैवानियत को अंजाम दिया. आरोपी लंबे समय से लड़की  के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के 4 महीने प्रेग्नेंट होने की जानकारी परिजनों को मिली. 

Advertisement

इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. बताया जा रहा है कि बच्ची के परिवार में सिर्फ मां है, बहुत पहले ही उसके पिता का निधन हो चुका है. पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि एक युवक से उसकी ऐसे ही दोस्ती हो गई थी. दोनों अक्सर मिला करते थे, लेकिन काफी लंबे समय में युवक पीड़िता के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दे रहा था.

आरोपी के साथ क्या अन्य लोग भी हैं इस घटना में शामिल

पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर स्थानीय अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया है, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ रेप की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस अब आरोपी के साथ इस पूरी वारदात में कौन-कौन लोग हैं उसकी तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर किया विरोध

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर लव जिहाद का प्रदर्शन किया और पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

 

Advertisement
Advertisement