scorecardresearch
 

धर्म छुपाकर बनाया रिलेशन, शादी कैंसल होने पर मार दी गोली

धर्म का खुलासा होने के बाद जब लड़की के परिवार वालों ने शादी कैंसल कर दी तो लड़के ने गोली मारकर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लव जिहाद की तरह का एक मामला सामने आया है. इतना ही नहीं धर्म का खुलासा होने के बाद जब लड़की के परिवार वालों ने शादी कैंसल कर दी तो लड़के ने गोली मारकर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया आरोपी शेख सुल्तान उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोननगर का रहने वाला है. सुल्तान ने अपना धर्म छिपाकर 35 वर्षीय महिला से प्रेम संबंध स्थापित कर लिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों काफी समय से साथ रह रहे थे.

यह भी बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही कोर्ट मैरिज करने वाले थे. हालांकि इसी बीच लड़की और उसके घरवालों को पता चल गया कि सुल्तान ने अब तक उनसे अपना धर्म छिपाकर रखा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी सुल्तान से कैंसल कर दी.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि सुल्तान को जब पता चला कि धर्म के चलते लड़की के परिजनों ने शादी कैंसल कर दी है तो उसने गुस्से में गुरुवार को लड़की पर गोली चला दी. अपनी बेटी को बचाने के प्रयास में उसके माता-पिता शुभ्रा चक्रवर्ती और तुषार चक्रवर्ती भी घायल हो गए.

दोनों को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. अपनी प्रेमिका और उसके माता-पिता को गोली मारने के बाद सुल्तान ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने बताया कि सुल्तान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने सुल्तान को पुलिस की 7 दिन की हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement