scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड FB पर करती थी दोस्तों से चैट, नाराज ब्वॉयफ्रेंड ने की पत्थर मारकर हत्या

दुर्गा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गुम्मीदीपुंडी चली गई थी. पिछले कुछ वक्त से दुर्गा मदन से ज्यादा बात नहीं करती थी. मदनराज को पता चला कि फेसबुक पर दुर्गा के कई दोस्त हैं, जिनसे वह लगातार बात करती है. नफरत की आग में जल रहा मदन अंदर ही अंदर घुटने लगा.

Advertisement
X
मदन ने पत्थर मारकर दुर्गा की हत्या कर दी
मदन ने पत्थर मारकर दुर्गा की हत्या कर दी

Advertisement

तमिलनाडु के नागई में एक बार फिर एक सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर युवती के बहुत ज्यादा दोस्त थे और वह उनसे लगातार बात किया करती थी.

आरोपी ब्वॉयफ्रेंड का नाम मदनराज है. फिशिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले मदनराज ने घटना के अगले दिन पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया. मदनराज ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड दुर्गा से बहुत प्यार करता था. दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे.

दुर्गा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गुम्मीदीपुंडी चली गई थी. पिछले कुछ वक्त से दुर्गा मदन से ज्यादा बात नहीं करती थी. मदनराज को पता चला कि फेसबुक पर दुर्गा के कई दोस्त हैं, जिनसे वह लगातार बात करती है. नफरत की आग में जल रहा मदन अंदर ही अंदर घुटने लगा.

Advertisement

21 अप्रैल को घर आई थी दुर्गा
कॉलेज में छुट्टियां पड़ने के कारण 21 अप्रैल को ही दुर्गा अपने घर आई थी. उसने मदन से मिलने की बात कही. जिसके बाद मदन उसे पंपुहर स्थित समुंदर किनारे एक सुनसान इलाके में ले गया. दोनों बात कर रहे थे कि फेसबुक पर ऑनलाइन रहने और दोस्तों से बात करने को लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा.

पुलिस स्टेशन जाकर किया सरेंडर
गुस्से में आकर मदन ने पत्थर उठाया और दुर्गा के सिर पर मार दिया. लहूलुहान दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मदन वहां से फरार हो गया. 22 अप्रैल को एक राहगीर की दुर्गा के शव पर नजर पड़ी. उसने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. इससे पहले कि पुलिस मामले की जांच शुरू करती मदन ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया.

कबूल कर लिया अपना जुर्म
मदन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे लगता था कि दुर्गा उसे धोखा दे रही थी. फिलहाल पुलिस ने मदन को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि हाल ही में तमिलनाडु में एक सनकी प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement