scorecardresearch
 

प्रेमी पुलिस ही मांग रहा था दहेज, ट्रेन से कटकर दे दी जान

आरोपी पुलिसकर्मी नौकरी लगने से पहले 6 वर्षों तक पीड़िता से विवाह का वादा कर उसका यौन शौषण करता रहा. लेकिन जब उसकी नौकरी बिहार पुलिस में लग गई तो वह अपने वादे से पलट गया और दहेज की मांग करने लगा.

Advertisement
X
पीड़िता के बैग से लव लेटर, सुसाइड नोट, प्रेमी के साथ तस्वीर और एसपी को लिखा आवेदन मिला है
पीड़िता के बैग से लव लेटर, सुसाइड नोट, प्रेमी के साथ तस्वीर और एसपी को लिखा आवेदन मिला है

Advertisement

अर्चना अब इस दुनिया में नहीं है और उसके मौत का कारण खुद उसका प्रेमी है. लेकिन खास बात यह है कि अर्चना का प्रेमी पुलिसवाला था, लेकिन उसने महिला प्रताड़ना के सारे कानूनों की धज्जियां उड़ा दीं.

आरोपी पुलिसकर्मी नौकरी लगने से पहले 6 वर्षों तक पीड़िता से विवाह का वादा कर उसका यौन शौषण करता रहा. लेकिन जब उसकी नौकरी बिहार पुलिस में लग गई तो वह अपने वादे से पलट गया और दहेज की मांग करने लगा. पुलिसकर्मी होने के बावजूद वह उस बिहार में दहेज की मांग करने लगा जहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेज विरोधी अभियान चला रहे हैं. उसी राज्य के एक पुलिसकर्मी ने अपनी प्रेमिका से शादी के लिए दहेज में पांच लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी की मांग रख दी. प्रेमी की बेवफाई, प्रताड़ना और दहेज की मांग से आजिज आकर अंततः अर्चना ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

घटना मुंगेर जिले के जमालपुर-कियूल रेलखंड के बीच दौलतपुर के पास की है. घटना की जानकरी मिलते ही जमालपुर जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया. मृत युवती कैमूर जिला के भभुआ की रहने वाली है और अपने प्रेमी से मिलने जमलापुर बीएमपी-09 आई हुई थी. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर एक लव लेटर , आरोपी प्रेमी की तस्वीर और कई अन्य सामान बरामद किए हैं.

कैमूर के सोनहन थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव की 25 वर्षीया अर्चना कुमारी का शव मंगलवार की सुबह 11 बजे जमलापुर स्टेशन से 1 किलोमीटर आउटर सिग्नल के पास मिला. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पीड़िता आउटर सिग्नल पर खड़ी थी और रेलगाड़ी की आवाज सुनकर पटरी के बीच लेट गई.मृतका के बैग से भभुआ जिला एसपी को दिया गया आवेदन भी मिला है. मृतका ने अपने आवेदन में लिखा है कि छह वर्ष पहले कैमूर के सबार थाना के ग्राम बहेरी निवासी प्रदीप कुमार सिंह उर्फ अनुज कुमार से उसका प्रेम -प्रसंग चल रहा था. इस बीच प्रेमी की नौकरी सुपौल जिला बल बिहार पुलिस में सिपाही पद पर लग गई. नौकरी मिलने के बाद आरोपी ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया . आवेदन में यह भी लिखा गया है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने शादी के लिए पीड़िता से पांच लाख रुपए और एक बोलेरो गाड़ी की मांग की थी.

Advertisement

आरोपी नौकरी लगने के बाद प्रेमिका को कुछ दिन के लिए अपने साथ मुंगेर भी ले गया, जहां वे पति-पत्नी की तरह रहे. लेकिन जब लड़की शादी करने की जिद करने लगी तो घरवालों का बहाना बना दिया. जब लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार वालों से बात की तो लड़के के परिवार वाले दहेज में पांच लाख रुपए नकद और चार पहिया वाहन की मांग करने लगे. लड़की के गरीब परिवार वालों ने इतना दहेज दे पाने में असमर्थता जता दी. इस बीच आरोपी पुलिसकर्मी ने पीड़िता से कोर्ट मैरेज करने का भी वादा किया, लेकिन किया नहीं. तंग आकर पीड़िता सीधे लड़के के गांव पहुंच गई, जहां परिवार वालों द्वारा स्वीकार न किए जाने के बाद वह सीधे आरोपी के पास जमालपुर जा पहुंची. लेकिन आरोपी ने जब शादी करने से साफ-साफ मना कर दिया तो लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. अब पीड़िता के परिवार वाले पुलिस और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके. लड़की की मां ने सरकार से आरोपी पुलिकर्मी को नौकरी से सस्पेंड करने और फांसी की सजा देने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement